Uttar Pradesh

दलित युवक पर जानलेवा हमला, आरोपियों को बचाने के आरोप में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन|Meerut|Punjabkesari TV

3 hours ago

उत्तर प्रदेश में पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दावा करती रही है, लेकिन मेरठ में एक ऐसा मामला सामने आया है...जिसमें पुलिस की लापरवाही के कारण दलित युवक की जान पर बन आई... मेरठ के एसएसपी कार्यालय के बाहर सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं...

वीओः2 मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नगला बट्टू इलाके के रहने वाले शिवम सोनकर पर 19 तारीख को जानलेवा हमला हुआ... शिवम की दुकान पर काम करने वाले दो लड़कों, अनिकेत और निहाल का झगड़ा अन्य युवकों से हुआ था,...जिसके बाद हिमांशु और उसके साथियों ने मिलकर शिवम पर हमला कर दिया..शिवम को गंभीर चोटें आईं और वह इलाज के लिए आनंद हॉस्पिटल में भर्ती हैं.. इस हमले के बाद परिजनों ने थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, जिसके चलते आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही..

आज सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष एसएसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया...आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, और शिवम की हालत में लगातार बिगड़ती जा रही है..