Uttar Pradesh

Meerut में दलित समाज की बारात पर दबंगों का जानलेवा हमला,दूल्हे के भाई-बहन समेत 4 बुरी तरह से घायल.Punjabkesari TV

16 hours ago

सबका साथ सबका विकास " ये वो नारा है जो सरकार के द्वारा दिया गया है और इस नारे का तहत सरकार दावा कर रही है कि धरातल पर चीजें पहले का मुकाबला अब बदल चुकी हैं...सरकारी दावा है कि हर जाति बिरादरी के लोगों को समाज में बराबरी का दर्जा सरकार के द्वारा दिलाया जा रहा है...लेकिन सरकार के इन दावों के बीच एक सनसनीखेज मामला मेरठ से सामने आया है...जहां एक दलित युवक की बारात पर दूसरी बिरादरी के दबंगों के द्वारा हमला करने का आरोप लगा है....साथ ही साथ पीड़ितों ये भी आरोप लगाया है कि दूसरी बिरादरी के लोगों ने उनके दलित होने के चलते बारात निकालने और उसमें डीजे बजाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें जमकर पीटा...वहीं दलित युवक को बारात में हुए बवाल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है...

NEXT VIDEOS