UP News: दलित को घोड़ी चढ़ने पर मचा बवाल, सवर्ण पर बारातियों के साथ मारपीट का आरोपPunjabkesari TV
16 hours ago ...सुना आपने प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान साल 2018 का है... लेकिन सवाल है सात साल में समाज में कुछ बदला भी.. तो सुन लीजिए कुछ नहीं बदला....और ये तस्वीर इस बात की बानगी है...दलित युवक की घुड़चढ़ी के दौरान बवाल का ये वीडियो आप देखिए और सोचिए कि प्रधानमंत्री जो बता कह रहे हैं इससे वाकई धरातल पर कुछ बदलाव हुआ है...