पॉलिटेक्निक का छात्र Cyber Crime की दुनिया का बन गया मास्टर, फेक आधार बनाकर करता था ठगीPunjabkesari TV
1 day ago उत्तर प्रदेश के संभल में साइबर अपराध का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पॉलिटेक्निक का छात्र साइबर अपराध के जरिए पैसे की ठगी कर रहा था। जो डेढ़ से दो हजार रुपए में व्हाट्सएप पर फेक आधार संशोधन किया। वह डेट ऑफ़ बर्थ एवं पासपोर्ट का फेक प्रिंट पोर्टल बनाकर उनको बेचता था।