CRPF जवान को बेटियों ने दिया कंधा, लोगों की आंखें हुई नम, गार्ड ऑफ ऑर्नर से दी गई विदाईPunjabkesari TV
1 month ago इटावा जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है. जहा बलरई थाना इलाके के ग्राम गोपालपुर के रहने वाले 50 साल के अवनेंद्र सिंह की तबीयत खराब होने से मौत हो गई है.बताया जा रहा है सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात अवनेंद्र सिंह CRPF में कांस्टेबल के थे....आजकल उनकी ड्यटी प्रयागराज में लगी हुई थी....वह हाल ही में छुट्टी पर आए थे.....23 दिसंबर को उनकी वापसी थी, लेकिन वापसी से पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ गई...उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती भी किया गया...लेकिन, डॉक्टर भी उन्हें बचा नहीं पाए और उनकी मौत हो गई....