Uttar Pradesh

MahaKumbh के इतिहास में पहले बार बनाए जा रहे 30 पीपे के पुल..30 नवंबर तक हो जाएंगे तैयारPunjabkesari TV

4 weeks ago

संगम की रेती पर महाकुंभ के आयोजन की तैयारियां तेज हो गईं है....इस बार के महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के

 आने की उम्मीद है...ऐसे में गंगा और यमुना की जल धारा के बीच पांटून के पुल बनाए जाने के काम की शुरुआत हो गई है...गंगा और

 यमुना की जल धारा में कुल 30 पांटून के पुल बनाए जाने हैं.... आपको बता दें कि अब तक के महाकुंभ के इतिहास में पहली बार हो रहा

 है...जब इतनी ज्यादा संख्या में पीपे के पुल बनाए जा रहे हैं...ओल्ड जीटी रोड से पांटून पुल के निर्माण का काम शुरू हो गया है...पांटून

 पुल के निर्माण के साथ ही मेले के बनावट के काम में भी तेजी आएगी...इसके साथ ही मेला क्षेत्र के सेक्टर एक में चकर्ड प्लेट के ज़रिए

 सड़क बनाए जाने का काम भी शुरू कर दिया गया है....लोहे से निर्मित चकर्ड प्लेट के ज़रिए ही मेला क्षेत्र में सड़कों को बनाया जाता

 है....रेत और मिट्टी के चलते चकर्ड प्लेट की अस्थाई सड़के बनाई जाती हैं...इन्हीं सड़कों के सहारे श्रद्धालु पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण करते

 हैं...सड़कों के निर्माण के साथ अब मेला के  बनावट    के काम में भी तेजी आएगी....

 

NEXT VIDEOS