Uttar Pradesh

राम जन्मभूमि में तैनात PAC जवान ने राइफल से खुद को मारी गोलीPunjabkesari TV

1 year ago

उत्तर प्रदेश के अयोध्या  जनपद में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है...;दरअसल बताया जा रहा है कि रामलला के प्रवेश द्वार वेद मंदिर के सामने क्रॉसिंग 

 वन पर ड्यूटी पर तैनात पीएसी 25 वीं बटालियन रायबरेली बी-कंपनी में तैनात सिपाही कुलदीप कुमार त्रिपाठी ने खुद को अपनी ही राइफल से गोली मार ली थी...रायबरेली की बटालियन बी-

कंपनी में 2019 से तैनात सिपाही कुलदीप कुमार त्रिपाठी के खुद को गोली मारने से हड़कंप मच गया...वहीं  मौके पर तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना आला अफसरों को दी...इसके

बाद अफसर मौके पर पहुंचे और घायल सिपाही को श्रीराम अस्पताल पहुंचाया गया...जहां डॉक्टरों ने सिपाही की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर

दिया.... लेकिन सिपाही को बचाया नहीं जा सका...