Attack on Police: सिपाही शहीद, 4 घंटे तक चली firing..बाद में history-sheeter बाप-बेटे को मारी गोलीPunjabkesari TV
11 months ago कन्नौज में पुलिस एनकाउंटर का ऐसा मामला सामने आया है...जिसे सुनकर हर कोई हैरान है...दरअसल, मामला थाना बिशुनगढ क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया का है... जहां सोमवार शाम पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना यादव को पकड़ने उसके घर पर दबिश देने पहुंची थी...लेकिन घर के बाहर पहुंचते ही हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी...जब तक कि पुलिसवाले कुछ समझ पाते एक गोली सिपाही सचिन राठी को लग गई...और वो वहीं जमीन पर गिर पड़े...लहूलुहान हालत में आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया... जहां हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने कानपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया...