Uttar Pradesh

Akhilesh ने उतारे उम्मीदवार तो तिलमिला गई Congress, क्या टूट जाएगा यूपी में India Alliance ?Punjabkesari TV

2 hours ago

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है...सीटों की घोषणा कांग्रेस के हरियाणा चुनाव हारने के अगले दिन ही कर दी गई....माना जा रहा है कि कांग्रेस सीटों के लिए सपा पर ज्यादा दबाव न बना सके...इसलिए हरियाणा चुनाव हारते ही इन सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए गए हैं...10 में 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं उनमें करहल, सीसामऊ, मझवां, कटेहरी, मिल्कीपुर और फुलपूर सीट हैं...कांग्रेस इन 6 सीटों में से फूलपुर और मझवां सीट पर दावा करने वाली थी...क्यों कि फूलपुर सीट कांग्रेस की पुरानी सीट है इसलिए इस पर मजबूती से दावेदारी पेश की जा रही थी...वहीं मझवां सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बेटे शांतनु राय को चुनाव लड़ाने की चर्चा थी...लेकिन अखिलेश यादव ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है...जिससे कांग्रेस पार्टी तिलमिला उठी है...