Weather Report: प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड, विजिबिलिटी हुई 50 मीटर तक, फ्लाइट्स और ट्रेन रद्दPunjabkesari TV
1 month ago #coldwave #weatherreport #weather #fogs #upnews #winter #cold #snowfall #shimla
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। प्रदेश में 51 जिलों में कोहरा छाया है। वाराणसी समेत कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई है। ठंड के चलते प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10 की जान गई है। 48 घंटे में मौत का आंकड़ा 25 है। कोहरे के चलते वाराणसी में 13, जबकि लखनऊ में 10 फ्लाइट्स देरी से आईं। ट्रेनों पर भी असर देखने को मिला।