CM Yogi की हिंदुत्व को धार… Kashi का Gyanvapi साक्षात Vishwanath ?।BJP।Gorakhpur।Punjabkesari TV
4 months ago उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज एक बड़ा बयान सामने आया है.. जिसमें सीएम योगी ने काशी (वाराणसी) की ज्ञानवापी मस्जिद को साक्षात विश्वनाथ बताया है.. योगी ने कहा कि ज्ञानवापी के कण-कण में विश्वनाथ हैं लेकिन, विडंबना है कि आज लोग ज्ञानवासी को मस्जिद कहते हैं.. योगी के इस बयान को अगर राजनीति के लिहाज से देखें तो मुख्यमंत्री अपनी हिंदुत्व वाली छवि को यूपी उपचुनाव से पहले धार दे रहे हैं.. ऐसे में देखना यह दिलचस्प है कि इस मुद्दे पर अब आगे भाजपा का क्या रूख रहता है..