Uttar Pradesh

Lucknow: शहीद हो गए पर धर्म नहीं बदला… Veer Bal Diwas पर CM Yogi ने सिख गुरुओं के बलिदान को किया यादPunjabkesari TV

1 month ago

 #Lucknow #cmyogi #VeerBalDiwas #BreakingNews

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साहिबजादा कार्यक्रम में कहा कि सिख धर्म की उत्पत्ति देश और धर्म की रक्षा के लिए हुई थी. गुरु तेग बहादुर जी ने अपना सिर दिया लेकिन देश का सम्मान नहीं झुकने दिया. गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने चार पुत्रों और पिता के बलिदान को सहा है.  गुरु नानक देव जी से लेकर गुरु तेग बहादुर जी तक का त्याग हमें प्रेरणा और दिशा प्रदान करता है. इस दौरान यह भी कहा कि आज काबुल में सिखों के केवल 8-10 परिवार ही बचे हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश की घटनाओं को देखकर सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान याद आता है. सिख गुरुओं ने जो आदर्श हमारे सामने रखा, वही हमें सही मार्ग दिखाएगा. यदि हम इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे, तो हम काबुल और बांग्लादेश जैसी परिस्थितियों से बच सकेंगे.