Uttar Pradesh

Varanasi के मुस्लिम बहुल इलाके में सालों से बंद पड़ा मंदिर खोला गया,पुलिस और PAC के जवानों की तैनातीPunjabkesari TV

8 hours ago

वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र के मदनपुरा इलाके में पिछले सैकड़ों वर्षों से मुस्लिम बहुल इलाके में बंद पड़े सिद्धेश्वर महादेव मंदिर को बुधवार को खोल दिया गया है...मंदिर के अंदर 3 खंडित शिवलिंग मिले हैं....जिसकी पुनर्स्थापना खरमास के बाद की जाएगी और मंदिर परिसर में पूजा-पाठ भी शुरू होगी...पुलिस ने बताया कि इस दौरान पूरे इलाके में भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी...वहीं मौके पर मौजूद डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि मदनपुरा इलाके में 100 से ज्यादा सालों से बंद पड़े शिव मंदिर को खोला गया है...मंदिर के अंदर बहुत धूल और मिट्टी थी...जिसको नगर निगम की टीम की मदद से बाहर निकाला गया. पूरे इलाके में पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई थी....हालांकि लोगों के सहयोग से कार्रवाई की गई...साथ ही कैमरे, ड्रोन और रुफ टॉप ड्यूटी के जरिए भी निगरानी की गई...