Mahakumbh: मिट्टी के चूल्हे और उपले की मांग बढ़ी, ग्रामीण महिलाओं को मिल रही है रोजगारPunjabkesari TV
14 hours ago पवित्र त्रिवेणी तट पर 13 जनवरी से आयोजित होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समागम.. यानी ‘महाकुम्भ’ का रंग निखरना शुरू हो गया है... आस्था के इस अनूठे संगम के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है... साधु-संत, सन्यासी और श्रद्धालुओं का संगम नगरी में आगमन शुरू है... इस दिव्य और भव्य महाकुंभ मेले के दौरान संगम में दुनियाभर से करीब 45 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे...आस्था के इस महासैलाब में देश की संस्कृति तो दिखेगी ही...सशक्त हो रहे भारत की तस्वीर भी दिखेगी...