Uttar Pradesh

Chitrakoot में दर्दनाक सड़क हादसा; 6 लोगों की मौत, तेज रफ्तार बोलेरो-ट्रक की हुई भिड़ंतPunjabkesari TV

1 month ago

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है...यहां पर तेज रफ्तार बोलेरो की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई...इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है...जबकि पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए...घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है...जिनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है...;.बता दें कि यह हादसा थाना रैपुरा से कुछ ही दूरी में झांसी-मीरजापुर हाईवे 35 पर हुआ....बताया जा रहा है कि प्रयागराज से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो की सामने से आ रहे ट्रक से सुबह करीब साढ़े पांच बजे भिड़ंत हो गई...जिसमें बोलेरो सवार छह लोगों की मौत हो गई...वहीं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बोलेरो में 11 लोग सवार थे..जिसमें छह की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए...इन घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है...जिनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है...बोलेरो मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के बताए जा रहे है...यह सभी प्रयागराज से लौट रहे थे...चालक को अचानक झपकी आने से हादसा हुआ है...