Uttar Pradesh

UP NEWS: शादी कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग, बाप की गोली से बेटे की मौत, पसर गया सन्नाटाPunjabkesari TV

1 day ago

शादी का माहौल था...नाच-गाना चल रहा था...वरमाला की तैयारी हो रही थी...लेकिन तभी गोली की आवाज आई और फिर जो कुछ भी हुआ लोग दंग रह गए.... यूपी के चित्रकूट में हर्ष फायरिंग करना भारी पड़ गया... हर्ष फायरिंग में एक बाप ने अपने बेटे की जान ले ली... लगातार जिला प्रशासन हर्ष फायरिंग को लेकर रोक लगा रही इसके बावजूद ऐसी घटना देखने को मिलती है...दरअसल चित्रकूट जनपद में  शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था...तभी शादी में शामिल होने आए दुल्हन के मौसे ने हर्ष फायरिंग की... हर्ष फायरिंग में दुल्हन के मौसे के बेटे को ही गोली लगने से हुई मौत हो गई....