Uttar Pradesh

Maha Kumbh मेले में बच्चों को नहीं होगी परेशानी,रेलवे करने जा रहा अनूठा प्रयोगPunjabkesari TV

2 days ago

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं...इसी बीच कुंभ मेला शुरू होने से पहले अखाड़ों में साधु-संतों का आगमन भी तेज हो गया है... बता दें कि यहां हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे है...जिसके चलते भीड़ भी भारी होगी...जिसमें परिजनों को ये डर जरुर सताता है कि कहीं उनके साथ आने वाले खासकर बच्चे बिछड़ ना जाए...ऐसे में महाकुंभ में आने वाले बच्चों की सहायता के लिए रेलवे ने विशेष योजना बनाई है....इसके तहत रेलवे स्टेशन पर एक अलग काउंटर होगा...जहां पर बच्चों से संबंधित जानकारी और सहायता दी जाएगी....