MahaKumbh मेले को लेकर पुलिस की विशेष तैयारी,जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर की जा रही है चेकिंगPunjabkesari TV
1 day ago #MahaKumbh #checkingcampaign #PrayagrajNews
संगम नगरी प्रयागराज में लगे महाकुम्भ मेले को लेकर जिस तरह से ख़ुफ़िया एजेंसिया इनपुट दे रही हैँ...उससे कुम्भ की सुरक्षा पहले से और बड़ा दीं गई हैँ... संगम जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेट लगाकर चेकिंग शुरू कर दीं हैँ..बांध वाली रोड से लेकर लेटे हनुमान मंदिर की पूरी सड़क पर पुलिस तैनात रही और गाडी को रोक कर तलाशिया ली गई...