chane ka saag : दोपहर में खाया चने का साग, पूरा परिवार पहुंच गया अस्पताल, 3 की हालत गंभीरPunjabkesari TV
2 days ago चित्रकूट के मानिकपुर कस्बे में चने का साग खाने से एक परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ गई....जिसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया...जहां तीन लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया....डॉक्टरों की देखरेख में तीनों का इलाज जारी है....ये मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है....परिजनों के अनुसार गुरुवार को विमला देवी नाम की बुजुर्ग महिला अपने परिवार की अन्य महिलाओं के साथ अपने खेत से चने की भाजी तोड़कर लाई थी....जिसके बाद घर पर चने का साग बनाया गया था.... परिवार के पांच सदस्यों ने चने का साग खाया....जिसके बाद शाम को पांचों की तबियत बिगड़ गई....परिजनों ने बताया कि तबीयत इतनी ज्यादा बिगड़ गई थी कि कुछ देर बाद उन्हें दिखना बंद हो गया और वह लोग बेहोश हो गए...इसके बाद आनन-फानन में घर के अन्य सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां दो महिलाओं की ज्यादा हालत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया....अभी भी उनको चक्कर और सीने में दर्द जैसी समस्या बनी हुई है....