Uttar Pradesh

Chandrashekhar Azad ने UP के अधिकारियों की कीचड़ भरी सड़क पर क्यों परेड करवाई, जानिए वजह...Punjabkesari TV

2 months ago

उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने क्षेत्र की समस्या को अलग ही अंदाज में उठाया। अब इस मामले की चर्चा हो रही है। दरअसल, चंद्रशेखर आजाद बिजनौर एक कार्यक्रम में आए थे। गांव के लोगों ने सड़क पर गड्‌ढ़े और कीचड़ जमने की समस्या से अवगत कराया। इसके बाद अधिकारियों के साथ वे वहां पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों की इस कीचड़ से भरी सड़क पर परेड करा दी। साथ ही, काम पूरा न होने पर सरकार को आंदोलन की चेतावनी भी दे दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है।चंद्रशेखर आजाद का वायरल हो रहा वीडियो किरतपुर क्षेत्र के सराय इम्मा गांव का बताया जा रहा है। दरअसल, सराय इम्मा गांव में पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे सांसद से लोगों ने कई वर्षों से गड्ढ़ों के सड़क होने की बात कही। इस पर सांसद ने अधिकारियों से पूछा तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर सांसद ने अधिकारियों से मौका मुआयना की बात कही।