दलित युवक की हत्या पर Chandrashekhar Azad ने कहा- 10 दिन में नहीं किया कुछ तो 11वें दिन कर दूंगा...Punjabkesari TV
23 hours ago #chandrashekharAzad #uttarpradeshnews #dalitmenmurder #upcrime
- उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में दलित युवक की हत्या का मामला गरमा गया है....जिसने अब राजनीतिक रंग भी ले लिया है...दलित युवक की हत्या के बाद खतौली के पलड़ी गांव में नेताओं का आना जाना लगा हुआ है....पहले गांव में जहां कैबिनेट मिनिस्टर अनिल कुमार पहुंचे थे...वहीं अब प्रदेश के मशहूर दलित चेहरों में शुमार और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने गांव पहुंचकर मृतक दलित युवक के परिजनों से मुलाकात की है...साथ ही, दलित युवक की मौत पर आक्रोश जताते हुए उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली को भी कटघरे में खड़ा किया है...इस दौरान मृतक युवक की शोकसभा में पहुंचकर उन्होंने लोगों की जमा भीड़ को भी संबोधित किया है....