Hardoi में मंदिर की खुदाई के दौरान मिला खजाना, 105 साल के तपस्वी ने बताई वजहPunjabkesari TV
1 day ago हरदोई में अति प्राचीन राम जानकी मंदिर में खुदाई के दौरान चांदी के 191 सिक्के मिले है. जिसके बाद इलाके के लोग मंदिर में सिक्के मिलने से चकित है. वहीं, मिले सिक्कों को लेकर 105 साल के तपस्वी ने बताया कि पहले लोग मनोकामना पूर्ण होने के लिए सिक्के चढ़ाते थे. उन्हीं सिक्कों को चोरों से बचाने के लिए जमीन के अंदर गाढा जाता था...