Nawab Singh Yadav की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज कर प्रशासन ने चलाया हंटरPunjabkesari TV
4 hours ago कन्नौज जिले के बहुचर्चित दुष्कर्म मामले के आरोपी पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव की मुश्किलें अब और बढ़ती नजर आ रही है। पुलिस ने आरोपी नवाब सिंह यादव के चंदन होटल को सीज कर दिया। सीजिंग कार्यवाही के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा...;बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी नवाब सिंह यादव और उसके भाई नीलू यादव पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की थी...जांच में गलत तरीके से संपत्ति को अर्जित के साक्ष्य जिला प्रशासन को लगे थे...इसके बाद डीएम कन्नौज के तिर्वा इलाके स्थित चंदन होटल को सीज कर दिया...वही मामले ने आरोपी नवाब सिंह यादव के वकील शिव कुमार यादव ने पुलिस की सीजिंग कार्यवाही पर सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि कोर्ट ने होटल को सीज और बुलडोजर कार्यवाही पर रोक लगा थी इसके बावजूद भी पुलिस होटल को सीज कर रही है....