मेले में आकर्षण का केंद्र बना भैंसा Golu-2, 10 करोड़ बताई जा रही Buffalo की कीमतPunjabkesari TV
2 years ago लाखों-करोड़ों में वाहनो की कीमत तो सुनी होगी, लेकिन कभी आपने सुना है कि किसी भैंसा की कीमत भी करोड़ों रुपए हो सकती है... ये बात सही है क्योंकि चित्रकूट में चल रहे ग्रामोदय मेले में एक भैंसा ऐसा है जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है जिसे हरियाणा के किसान ने पाल-पोस कर बड़ा किया है...ग्रामोदय मेले में हरियाणा का भैंसा लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है...दरअसल इस मेले में हरियाणा के पद्मश्री से सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह अपने भैंसा को लेकर पहुंचे तो सबकी निगाहें भैंसे पर टिकी रह गई...जिसकी खुराक सुन सभी दंग रह गए...आइए आपको बताते हैं..
......