Mahakumbh Mela: प्रयागराज में कैबिनेट मीटिंग और आस्था की डुबकी, योगी ने कहा यह राजनीतिक स्टंट!Punjabkesari TV
4 hours ago #kumbh2025 #mahakumbh #prayagrajpolice #kumbhmela #kumbhnews #ayodhyanews #mahakumbhpolicen #kumbhcabinetmeeting #narendramodi #yogiadityanath #upnews #uppolice #up #upnews #cmyogi #yogoadityanath
प्रयागराज में चल रहे विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले में दुनियाभर से आम से खास लोग पहुंच रहे हैं। आज यूपी कैबिनेट की बैठक भी प्रयागराज महाकुंभ में होने जा रही है। जिसको लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाकुंभ ऐसी जगह नहीं है जहां राजनीतिक बैठक हो और राजनीतिक निर्णय लिए जाए।