हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर mobile tower पर चढ़ा संविदा चालक,अधिकारियों पर लगाया मारपीट का आरोपPunjabkesari TV
1 month ago लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास एक व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया...युवक का नाम राजीव
सैनी बताया जा रहा है...वह संविदा चालक है...टावर पर चढ़े युवक की पत्नी ने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ से मिलने आए थे...मगर उन्हें सीएम से नहीं मिलने दिया गया...जिसके बाद युवक टावर पर चढ़
गया...युवक को नीचे उतारने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद है...साथ ही फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया है....
युवक के हाथ में पेट्रोल की बोतल भी है...उसे सुरक्षित उतारने के लिए जद्दोजहद की जा रही है.