Uttar Pradesh

Mau: Coders Academy से पढ़कर युवक को मिली 6 लाख की नौकरी, बुनकर समाज को आगे लाने की कोशिशPunjabkesari TV

2 months ago

#pune #mau #upnews #viralvideo

 मऊ शहर के क्यारी टोला मोहल्ले में कोडर्स एकेडमी खुली है।जिसमे बाद डिप्लोमा कोर्स कर रहे एक छात्र को पुणे की एक कंपनी में 6 लाख के पैकेज पर वर्क फ्रॉम होम में नौकरी मिली है। इसके बाद पूरे बुनकर समाज में खुशी के लहर है। वहीं नौकरी मिलने के बाद कोडर्स एकदम में छात्र को सम्मानित किया गया है। बताया जा रहा है कि आईटीज सिटीज के बाद मऊ में पहली बार कोडर्स एकेडमी खुली है। और एकेडमी खुलने के सात महीने के बाद छात्र फिरोज़ को नौकरी मिल गई है। हालांकि इस एकेडमी को शारिब नाम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने खोला है और मऊ के बुनकरों को आगे बढाने के लिए डिप्लोमा कोर्स करा रहे है।