Court के आदेश पर 2500 लीटर अवैध शराब पर चला Bulldozer, गड्ढा खुदवाकर किया गया दफन । Noida Police ।Punjabkesari TV
1 hour ago Court के आदेश पर 2500 लीटर अवैध शराब पर चला Bulldozer, गड्ढा खुदवाकर किया गया दफन । Noida Police ।
#Bulldozer #NoidaPolice #Illegalliquor
नोएडा के थाना 49 पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार आबकारी अधिनियम के 38 अभियोगों से सम्बंधित बरामद लगभग 2500 लीटर अवैध शराब को नष्ट कराया गया...; जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख 75 हजार है...; पुलिस ने पहले शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाया फिर जमीन में दबा दिया...;इससे पहले भी कई बार गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अलग-अलग थानों में जब्त की गई लाखों लीटर शराब को नष्ट किया है।