UP Crime: सड़क किनारे खड़ी महिला पर सिरफिरे प्रेमी ने तेजाब से किया हमलाPunjabkesari TV
2 hours ago #bulandshahr #bulanshahrattack #bulandshahrnews #tejabattack #bulandshahrcrime #upnews
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका पर तेजाब से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक महिला के अपने ही रिश्ते की बुआ के लड़के के साथ अवैध संबंध थे। इसी दौरान महिला एक अन्य युवक के सम्पर्क में भी आई गई थी। जिससे गुस्सा सरफिरे प्रेमी ने महिला पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने में महिला का देवर और बहनोई भी शामिल।