Bulandshahar: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, मामले में दो आरोपी गिरफ्तारPunjabkesari TV
7 months ago पती-पत्नी का रिश्ता विश्वास और भरोसे का एक पवित्र रिश्ता होता है...लेकिन कभी-कभी एक शक की लकीर से इन रिश्तों में बड़ा दरार आ जाता है....और इंसान बिना सोचे समझे कोई भी कदम उठा लेता है.... दरअसल आज हम इस खबर में शक यानी संदेह की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ये खबर वो कहीं ना कहीं शक से जुड़ा हुआ है...जिसमें लिव इन रिलेशनशिप के शक में एक महिला को उसके पति और देवर ने मौत के घाट उतार दिया...क्या है पूरा मामला आइए बताते है....