Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर बुलंदशहर लोकसभा सीट पर ।। Bulandshahr Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

7 months ago

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में बुलंदशहर सुरक्षित एक लोकसभा सीट है... राजधानी दिल्ली से सटी इस लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना है... आजादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस के पास रही इस सीट पर साल 1991 से बीजेपी का कब्जा है... इस सीट से बीजेपी के सिंबल पर ही पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी चुनाव जीते थे... अगर इस सीट के इतिहास पर बात करें, तो  साल 1952 से 1971 तक यहां हुए पांच चुनाव में कांग्रेस का कब्जा रहा... लेकिन साल 1971 के बाद के चुनावों में मतदाताओं ने अलग-अलग पार्टियों को तवज्जो दी... आपातकाल के बाद साल 1977 और 1980 के चुनाव में जनता पार्टी ने जीत दर्ज की... दोनों बार जनता पार्टी से महमूद अली खां चुनाव जीते... लेकिन साल 1984 में राजीव गांधी की लहर में इस सीट को कांग्रेस ने फिर से जीत लिया... मगर साल 1989 में जनता दल ने इस सीट पर जीत दर्ज की... इस चुनाव के बाद से कांग्रेस का इस सीट पर लगातार ग्राफ गिरता चला गया... देश में उठी राम लहर के बाद साल 1991 में बीजेपी पहली बार इस सीट पर चुनाव जीती और साल 2004 तक यहां उसने अपना कब्जा लगातार बनाए रखा... इसके बाद इस सीट का परिसीमन बदल गया और साल 2009 में ये सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित हो गई... परिसीमन के बाद हुए पहले ही चुनाव में इस सीट पर सपा ने जीत दर्ज की... लेकिन बीजेपी के भोला सिंह ने साल 2014 और 2019 में इस सीट को बड़े अंतर से जीतकर बरकरार रखा है... अब तक हुए चुनाव में कांग्रेस ने छह बार इस सीट को जीता है... जबकि बीजेपी 7 बार यहां अपना सांसद बना चुकी है... 2 बार जनता पार्टी और एक-एक बार जनता दल और सपा का सांसद बना है...

NEXT VIDEOS