Uttar Pradesh

Budget2025: जानिए बजट 2025 में UP को क्या मिला ?, Agra-Kanpur की लेदर इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा फायदाPunjabkesari TV

2 hours ago

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश किया.. इसी के साथ उन्होंने लगातार 8वां बजट पेश करने का अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया.... इसमें वित्त मंत्री निमर्ला सीतारमण ने जहां सभी राज्यों को भर- भरकर तोहफा दिया तो वहीं सभी फिल्ड में खुलकर बजट पेश किया.... इसी कड़ी में अगर बात यूपी की करें तो यूपी के लोगों को इस बजट में छात्रों, दलित महिलाओं और हेल्थ के मामले में फायदा मिलने जा रहा है... इसके अलावा स्कूलों के लिए भी बजट मिला है... यूपी को केंद्रीय बजट से ये 10 बंपर फायदे मिले हैं... आइए आसानी से समझते हैं इन प्वाइंट के जरिए कि आखिर बजट में यूपी को क्या मिला