देखिए ! बीटेक पानीपुरी वाली लड़की के साथ लड़कों ने क्या किया?। Viral VideoPunjabkesari TV
1 day ago #meerutviralvideo #viralvideo #Uttarpradeshcrime
मेरठ के थाना कंकरखेड़ा इलाके के नेशनल हाईवे-58 पर बीते दिनों दबंगों ने मामूली विवाद में बीटेक पानीपुरी की संचालिका तापसी और उनके भाई तुषार के साथ मारपीट की है....जानकारी के मुताबिक, बाइक और स्कूटी से आए दबंगों की पहले तापसी और उनके भाई से कार हटाने को लेकर काफी देर तक कहासुनी हुई....इसके बाद दबंगों ने अपना आपा खो दिया और दोनों को लाठी-डंडों से पीट दिया....मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हो गया...जो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है....