BSP ने सुरेन्द्र सिंह सागर को पार्टी से निकाला बाहर, बेटे की शादी की वजह से किया निष्कासितPunjabkesari TV
1 month ago रामुपर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है....यहां बसपा के नेता को अपने बेटे की शादी सपा नेता की बेटी से कराने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है...जी हां, बसपा के चार बार जिलाध्यक्ष रहे और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह सागर को अपने बेटे अंकुर सागर की शादी समाजवादी पार्टी के आलापुर से विधायक और अंबेडकर नगर के पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त की बेटी कुसुम दत्त से कराने पर बसपा से बिना फरमान दिए निकाल दिया गया है...