Uttar Pradesh

BSP की कास्ट केमिस्ट्री, NDA और India किसका बिगड़ेगी गणित?, जाने किसे कहां से मिल रहा TicketPunjabkesari TV

9 months ago

लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अपने साल 2007 वाले सियासी फार्मूले पर लौटती दिख रही है.. उत्तर प्रदेश में एक-एक सीट पर मंथन के बाद मजबूत जातीय समीकरण देखकर ही प्रत्याशी का बीएसपी में चयन हो रहा है.. मायावती ने टिकट देने में जो रसायन सूत्र लगाया है, उससे केवल इंडिया ही नहीं बल्कि बीजेपी के एनडीए गठबंधन का भी गणित बिगाड़ सकता है..