Uttar Pradesh

रिश्तों का क़त्ल, भाई ने बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला और खुद पहुंचा थानेPunjabkesari TV

2 days ago

बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है....दरअसल यहां भाई ने अपनी विवाहिता बहन की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी...उसके बाद फिर वह खुद पुलिस थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया...इस हत्याकांड की खबर मिलते ही गांव के लोग सकते में आ गए...हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.... बताया जा रहा है कि जमीला बानो दो महीने पहले ही ससुराल से मायके आई थी...सुबह जब उसकी मां सो कर उठी तो उसने घर में जमीला बानो का खून से लथपथ पड़ा शव देखा...बेटी का खून से लथपथ शव देखकर मां जोर-जोर से रोने लगी...घर में चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के काफी लोग इकट्ठा हो गए....वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है....पुलिस आरोपी भाई और उसकी मां से थाने में पूछताछ कर रही है...जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पूछताछ की....