Uttar Pradesh

शादी की खुशियों में मातम में बदली:बहन की डोली के दिन भाई की उठी अर्थी,गम में डूबा परिवारPunjabkesari TV

2 hours ago

#brotherdies  #wedding  #Mahoba

महोबा में एक परिवार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं...;दिनेश अहिरवार की बेटी पूनम की शादी में जब बारातियों का स्वागत हो रहा था...;तभी सड़क हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर दिया। दुल्हन का भाई जब बारातियों के लिए नाश्ता लेकर जा रहा था...;तभी गौंदी चौराहे पर एक बेकाबू ट्रक ने उसे रौंद दिया...;हादसे में भाई की मौके पर ही मौत हो गई