Sambhal update: बावड़ी में दूसरी मंजिल के अंदर से गैस निकले जैसी आहट, मजदूरों को रोक दी गई चेतावनीPunjabkesari TV
2 days ago संभल (sambhal) में राजा आत्मा राम की ऐतिहासिक बावड़ी की खुदाई के 13वें दिन 25 फीट की गहराई पर दूसरी मंजिल का गेट सामने आया है. इसी के साथ ASI टीम ने सर्वे किया तो कुछ खतरे के संकेत नजर आए...; इसी के साथ एएसआई ने इसे खतरनाक बताते हुए मजदूरों को अंदर जाने से रोक दिया है, क्योंकि दीवारें कमजोर हैं और ऑक्सीजन की कमी के साथ गर्मी महसूस हो रही है...;