Uttar Pradesh

फिर छलका बृजभूषण का दर्द, बोले- बदनाम हुए तो नाम भी हुआ, हर कोई लेना चाहता है सेल्फीPunjabkesari TV

4 months ago

 

 

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, इस समय पूरा देश इंतजार कर रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह कुछ बोले, हम बोल नहीं रहे हैं क्योंकि जो हमको बोलना था तब हम बोल चुके थे. आगे कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि यह खड़यंत्र कांग्रेस, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा का है. आज देखो सब सामने आ रहा है मुझे बोलने की कोई जरूरत नहीं है.

-

NEXT VIDEOS