Uttar Pradesh

Basti में Hit and run case:BMW ने व्यक्ति को मारी टक्कर, मौत के बाद फरार, सड़क जाम कर लोगों का हंगामाPunjabkesari TV

2 months ago

उत्तर प्रदेश के बस्ती में बीएमडब्लू हिट एंड रन का केस सामने आया है। बस्ती सदर कोतवाली के मालवीय रोड पर BMW कार से एक्सिडेंट की घटना सामने आई। खैर कॉलेज के प्रबंधक, एसईएस मोटर्स के मालिक बब्बू खान के बेटे हनी पर BMW कार से व्यक्ति को कुचलने का आरोप लगा है। व्यक्ति को कुचलने के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गया। अब तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने मालवीय रोड को जाम कर दिया। घंटों तक सड़क को जाम कर हंगामा किया किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह रोड पर ट्रैफिक बहाल की। आरेापी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बरामदी की कार्रवाई की जा रही है।