Uttar Pradesh

‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे के खिलाफ SP का पुराना Formula, 10 बनाम 90 फीसदी वाले नारे को देगी हवाPunjabkesari TV

1 month ago

यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के बीच सीएम योगी के ‘बटोगे तो कटोगे’ वाले बयान पर सियासत तेज है...अब समाजवादी पार्टी सीएम योगी के बयान पर अपना पुराना फॉर्मूला अपनाएगी...दरअसल, सपा ने इस उपचुनाव में 90 फीसदी आबादी पर फोकस करने का प्लान तैयार किया है...पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को रणनीति समझाते हुए संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण के मुद्दों पर फोकस करने पर जोर दिया है...सपा नेताओं का दावा है कि उपचुनाव में 90 फीसदी जनता पीडीए के साथ है...