Uttar Pradesh

UP में बन रहे Triangular Contest के आसार, क्या Loksabha चुनाव में BJP की राह होगी आसान ?Punjabkesari TV

9 months ago

देश में आज तारीखों का ऐलान होते ही आम चुनाव को लेकर छाए तमाम बादल छट गए हैं.. लेकिन यूपी के सियासी मिजाज से बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं.. यहां अभी ये पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है कि इंडिया गठबंधन का ऊंट किस करवट बदलने जा रहा है.. बीएसपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बने सस्पेंस पर सियासी गलियारे में चर्चाएं खूब हैं.. जो राजनीति के इस रोमांच को बनाए हुए हैं कि आखिर इन दोनों दलों के बीच फाइनल क्या होने वाला है.. क्या बात बन जाएगी या फिर फिलहाल जो सियासी तस्वीर उभरी है, वो ही अंतिम रहेगी.. ऐसा अभी कुछ भी तय नहीं है..