Basti: BJP के दो बड़े नेताओं के बीच जमकर हुई गाली गलौज, 17 मिनट तक एक दूसरे को देते रहे गालियां Audio viral...Punjabkesari TV
3 months ago #audioviral #bastiNews #uppolice
बीजेपी नैतिकता वाली पार्टी मानी जाती है....लेकिन इन दिनों बीजेपी के दो बड़े नेताओं के बीच चल रहे गाली प्रतियोगिता की चर्चा पूरे जिले में हो रही है...बीजेपी के सदर ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव और बीजेपी मंडल अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला के बीच गाली-गलौज का ऑडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है....ब्लॉक प्रमुख ने जिस तरह से एक सांस में धारा प्रवाह गालियों को बैछार की...उससे हर कोई हैरान है...लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि इन गालियों की प्रमुख ने कहां से ट्रेनिंग ली है...प्रमुख ने कहा की हम गांधी नहीं है जो एक गाल पर थप्पड़ मारो तो दूसरा दे देंगे..हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं...आप गाली देंगे तो हम पूजेंगे नहीं, गाली के बदले गाली देंगे...बता दें कि बस्ती से बीजेपी के सदर ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव और बीजेपी के महसो मंडल अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला के बीच जमकर गाली गलौज हुई... ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने अखिलेश शुक्ला को फोन कर भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी...जिसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है...