BJP नेता Ravi Satija पर पहले दुष्कर्म का आरोप, और अब फ्लौट कब्जा करने का लगा आरोप | Kanpur| UPPunjabkesari TV
1 month ago महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था की दुहाई देने वाली सत्ताधारी पार्टी के नेता अब अमर्यादित और अनुशासनहीन हो गए हैं...सत्ता का नशा उनके सर चढ़कर बोल रहा है...ऐसा हम नहीं बल्कि लोग बोल रहे हैं...दरअसल, कानपुर के एक भाजपा नेता रवि सतीजा ने पहले तो होटल में एक युवती के साथ दुष्कर्म किया, फिर पीड़ित का मानसिक उत्पीड़न किया... बता दें कि ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि, बीजेपी नेता रवि सतीजा के खिलाफ जबरन फ्लैट पर कब्जा करने का आरोप लगा है...