Uttar Pradesh

Meerut Loot: बेखौफ बदमाश! BJP नेता के घर में दिया लूट की वारदात को अंजाम....Punjabkesari TV

6 months ago

बता दें कि बीजेपी नेता चंद्र मोहन गोयल का थाना नौचंदी क्षेत्र के डी ब्लॉक सेंटर मार्केट में मकान है...यहां चंद्र मोहन गोयल अपने परिवार के साथ रहते हैं...चंद्र मोहन के दो बेटे हैं और दोनों ही अमेरिका में रहते हैं...जबकि उनकी बेटी की शादी मेरठ में हुई है...मौजूदा घर में चंद्र मोहन गोयल अपनी पत्नी और नौकरानी के साथ रहते हैं... दोपहर के बाद चंद्र मोहन गोयल के दरवाजे की घंटी बजी और जब वो दरवाजे के पास पहुंचे तो उनके दरवाजे के बाहर हेलमेट पहने हुए 2 व्यक्ति खड़े थे...जिन्होंने खुद को सरकारी आदमी बताया और चंद्र मोहन गोयल से लड़कियों की शादी के लिए कुछ चंदा मांगा...इस बात को लेकर चंद्र मोहन ने दरवाजा खोला...बताया जा रहा है कि दरवाजा खोलने के साथ ही बदमाशों ने उन्हें धक्का दिया...जिसके बाद उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी...इसी बीच बदमाशों ने चंद्र मोहन से अलमारी की चाबी का पता पूछा और वहां से अलमारी खोलकर उसमें रखे दो लाख रुपये निकाल लिए....साथ-साथ बंधक बनाए गए परिवार को पीछे के कमरे में बंद कर दिया और उनका फोन छीन कर फरार हो गए... वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी मेरठ विपिन ताडा के साथ-साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की छानबीन में जुट गया...पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा...