Uttar Pradesh

BJP leader की नाबालिग बेटी को बदमाशों ने किया अगवा, 8 घंटे बाद खून से लथपथ Roadside फेंका । JaunpurPunjabkesari TV

4 months ago

जौनपुर में एक बीजेपी नेता की नाबालिग बेटी को सरेआम बदमाशों ने अपहरण कर लिया...करीब 8 घंटे बाद छात्रा अपने घर से करीब 70 किलोमीटर दूर वाराणसी में सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिली...बच्ची खून से लथपथ थी और उसके कपड़े फटे हुए थे...स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने बच्ची को बरामद किया और परिजनों को सूचना दी..साथ ही छात्रा का मेडिकल करवाकर परिजनों को सौंप दिया है...इस घटना के बाद छात्रा पूरी तरह से डरी हुई है...वहीं, पीड़िता के पिता ने अब पुलिस में तहरीर दे दी है...पुलिस अब अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है...