Bahraich में भेड़ियों ने बनाया नया ठिकाना, एक और मांद मिलने से मचा हड़कंपPunjabkesari TV
4 months ago उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में पिछले कई महीनों से भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है...भेड़िए अब तक कई लोगों अपना शिकार बना चुके है...और अब आलम ये है कि लोग शाम होते ही...अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं...इन सब के बिच जहां एक ओर वन विभाग की टीम कड़ी मशक्कत के बाद अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ने में कामयाब हो पाई है...तो वहीं कई भेड़िए अभी भी आजाद घूम रहा है....जिसका ठिकाना अब ग्रामीणों ने खोज निकाला है.