Uttar Pradesh

Kaushambi : खाना कम पड़ने पर दूल्हे ने शादी से किया इंकार, पुलिस ने दखल देकर फिर...Punjabkesari TV

14 hours ago

कौशांबी जनपद से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है...जहां शादी के दौरान खाने और नाश्ते की कमी को लेकर भड़के दूल्हे ने शादी से ही इनकार करते हुए बखेड़ा कर दिया....जिसके चलते घरातियों और बारातियों में विवाद होने लगा...देखते ही देखते ही माहौल इतना गर्मा गया कि दूल्हे ने बारातियों को वापस चलने के लिए फरमान जारी कर दिया...एकाएक बारात के लौटने के चलते दुल्हन के घरवालों के होश उड़ गए...आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई....जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और मंदिर में शादी करवाई...