Uttar Pradesh

Kanpur Dehat: दुष्कर्म के बाद हत्या कर निकाला बच्ची का कलेजा, हादसे की कहानी कांप देगी रूहPunjabkesari TV

1 year ago

संतान सुख के लिए 6 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद मासूम का कलेजा निकाल कर खा लेने के मामले में कानपुर देहात न्यायालय ने सभी चारों आरोपियों को आजीवन कारावास सहित 20-20 हजार रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई है...;..फैसले के बाद पीड़ित परिवार में खुशी की लहर दिखाई दी...;.पीड़ित परिवार ने बताया दिवाली के दिन की घटना है और तब से लेकर आज तक उन्होंने दिवाली के दिये नहीं जलाए हैं....आज आरोपियों को सजा सुनाई गई है उनके लिए आज दिवाली है और वह घर जाकर दीप जलाएंगे....