Uttar Pradesh

SP MLA Zahid Beg के आवास पर Police ने चस्पा किया Notice, पत्नी सीमा बेग हैं अभी फरारPunjabkesari TV

2 months ago

 #Zahidbeg #Samajwadiparty #Akhilesh #Notice #Police #ViralVideo

 

 

उत्तर प्रदेश के भदोही से बड़ी खबर सामने आई है. जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सपा विधायक के आवास पर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा किया है. विधायक के फरार पत्नी सीमा बेग के हाजिर न होने पर धारा 84 के तहत नोटिस चस्पा किया गया है.सपा विधायक पत्नी के 15 अक्टूबर तक न्यायालय में हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई पूरी की जाएगी. बता दें कि नाबालिग नौकरानी के सुसाइड और बाल बंधुआ मजदूरी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है, जिसमें विधायक की पत्नी फरार चल रही हैं. वहीं विधायक जाहिद बेग प्रयागराज के नैनी जेल तो विधायक पुत्र जईम बेग वाराणसी जेल में बंद हैं.